आचार्य शर्मा वैदिक का तनोट में सारस्वत सम्मान
उज्जैन। राजस्थान के जैसलमेर जिले में स्थित प्रसिद्ध माता मंदिर व सैन्य धार्मिक स्थल तनोट में मातेश्वरी तनोट रॉय ट्रस्ट द्वारा आचार्य पण्डित रामचन्द्र शर्मा वैदिक अध्यक्ष मध्यप्रदेश ज्योतिष एवं विद्वत परिषद का उनकी धर्म, ज्योतिष व अध्यात्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं हेतु सारस्वत सम्मान किया गया। आचार्य शर्मा वैदिक ने देश के सैनिकों सर्वविध रक्षा हेतु दुर्गा सप्तशती के 700 महामंत्र माताजी को सुनाएं। तनोट देश का एकमात्र मन्दिर है, जहां सैनिक स्वयं मंगल वाद्यों के साथ दोनों समय माँ की आरती, पुष्पाजंलि व भजन आदि का सस्वर गायन करते हैं। मातेश्वरी तनोट रॉय मन्दिर के प्रमुख पुजारी आचार्य गोपाल खजुरिया, मन्दिर प्रबंधक, अम्बरीशजी व प्रेमजातजी सहित देवी भक्तों ने आचार्य शर्मा वैदिक का शॉल, श्रीफल, उत्तरीय व माता जी का चित्र भेंटकर सारस्वत सम्मान किया। आभार मन्दिर के व्यवस्थापक कमांडेंट साहेब रॉय ने माना।