देवास देश

जिला अल्प संख्यक कांग्रेस द्वारा कैब (सीएबी)कानून प्रदेश में लागू न करने के लिए चलाया  हस्ताक्षर अभियान

देवास । जिला अल्प संख्यक कांग्रेस के आदेश पर 17 दिसम्बर को सलमान बैग जिला महामंत्री अल्पसंख्यक कांग्रेस  के नेतृत्व में वार्ड 42 में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ द्वारा केंद्र सरकार द्वारा संविधान की अनदेखी करके बनाए गए कानून कैब को प्रदेश में लागू नहीं करवाने के लिए केम्प लगा कर हस्ताक्षर करवाए गए जिसमे  करीब 1280 लोगो से अधिक संख्या में लोगो द्वारा अपना समर्थन देते हुए हस्ताक्षर किये।