जेल पहरियो पर लगा दुष्कर्म का आरोप
सलसलाई पुलिस ने किया मामला दर्ज
सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) उप जेल सारंगपुर में बन्द एक कैदी की पत्नी ने जेल पहरियो सहित दो अन्य लोगों पर छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म का आरोप लगाते हुये थाना सलसलाई जिला शाजापुर में अपराध पंजीवर्ध कराया।पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर धारा 323,504,376,एससीएक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है।महिला ने बताया कि रामचंदर,सागर दोनों व्यक्तियों ने घर से बुलाकर जेल पहरियो के हवाले किया तथा दोनों जेल पहरियो ने बारी बारी से मेरी अवरू लूटी घटना की जानकारी मेने सारंगपुर जेल में अपने पति को बताई इसके बाद मेने सलसलाई थाने पर जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोपियो के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की।
इनका कहना है
महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
प्रेमलता खत्री थाना प्रभारी सलसलाई जिला शाजापुर,
यह मामला जेल के बाहर का है सिपाई जरूर जेल में पदस्थ है किसी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है,और में अभी बाहर ट्रेंनिग पर हु , एस के शर्मा जेलर सारंगपुर,
Views Today: 11
Total Views: 768