उज्जैन देश

दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया

सहमीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी भाजपा उज्जैन द्वारा जिलाध्यक्ष श्री विवेक जोशी की अध्यक्षता में दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया गया , इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए जिलाध्यक्ष श्री जोशी ने कहा की ये पर्व न्याय की  अन्याय पर विजय का प्रतिक है , ये पर्व हमें प्रेरणा देता है की हमें हर प्रकार की परिस्तिथि में अपने कर्तव्य पर अडिग रहना चाहिए !जो अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करता है वो अपनी विजयश्री का मार्ग सुनिश्चित करता है ! मिलन समारोह में उपस्तिथ कार्यकर्ताओं को विधायक श्री पारस जैन , विधायक डॉ मोहन , श्री अशोक प्रजापत ने  भी संबोधित किया इस अवसर पर श्री बाबूलाल जैन , पूर्व सांसद श्री चिंतामणि मालवीय , श्री जगदीश अग्रवाल ,श्री अनिल जैन कालूहेडा , श्री रामचन्द्र कोरट, श्री वीरेंद्र कावड़िया , श्री रूप पमनानी , श्री सुरेश गिरी, राजेन्द्र झालानी सहित नगर पदाधिकारी , मंडल अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्तिथ रहे !

👁️ Views Today: 10

📊 Total Views: 776