लखनऊ

उम्मीदवार इस भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में…

 जेएनएन। NHM UP Recruitment 2019: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश ने विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। जो उम्मीदवार सरकारी नौकरी तलाश रहे हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। यह भर्ती कुल 1425 पदों पर की जा रही है जिनमें प्रखंड खाता प्रबंधक (Block Account Manager) और पोषण विशेषज्ञ (Nutritionist) समेत कई पदों पर निकाली हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक हैं और उनके पास पर्याप्त योग्यता भी है वे निर्धारित फॉर्मेट में अंतिम तिथि तक या उससे पहले आवेदन कर दें। आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर, 2019 है।

इन पदों के लिए 10 अक्टूबर, 2019 यानी आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 30 अक्टूबर, 2019 को आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। तो उम्मीदवाक अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन मोड में इन पदों के लिए आवेदन कर दें।

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की पहली तारीख- 10 अक्टूबर, 2019

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 30 अक्टूबर, 2019

नेशनल हेल्थ मिशन (NHM), उत्तर प्रदेश भर्ती के लिए पदों का विवरण (NHM Recruitment Vacancy Details)-

  • ब्लॉक अकाउंट मैनेजर (Block Account Manager)- 86 पद
  • न्यूट्रिशनिस्ट/फीडिंग डेमोस्ट्रेटर (Nutritionist/Feeding Demonstrate)- 06 पद
  • डेंटल सर्जन (Dental Surgeon)- 19 पद
  • आयुष एमओ (Ayush MO)- 46 पद
  • आयुष एमओ-योगा स्पेशलिस्ट (Ayush MO Yoga Specialist)- 02 पद
  • केस रजिस्ट्री असिस्टेंट (Case Registry Assistant)- 58 पद
  • क्लिनीकल साइकोलॉजी (Clinical Psychology)- 32 पद
  • कम्युनिटी साइकोलॉजिस्ट (Clinical Psychologist)- 32 पद
  • कम्युनिटी लेवल साइकोलॉजिस्ट (Community Level Psychologist)- 300 पद
  • मॉनिरिंग एंड इवेल्यूएशन ऑफिसर (Monitoring & Evaluation Officer)- 61 पद
  • साइकियाट्रिक सोशल वर्कर (Psychiatric Social Worker)- 30 पद
  • आई डोनेशन काउंसलर (Eye Donation Counsellor)- 01 पदशैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)-
    • कम्युनिटी साइकोलॉजिस्ट (Clinical Psychologist)- क्लिनीकल साइकोलॉजी या साइकोलॉजी में M.A. की डिग्री।
    • सोशल वर्कर (Social Worker)- सोशियोलॉजी/सोशल वर्क में ग्रेजुएशन के साथ लोक स्वास्थ्य में 02 साल का एक्सपीरिंयस।
    • सीनियर ट्यूबरक्लोसिस लेबोरेटरी सुपरवाइजर (STLS)- इसके लिए स्नातक या मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा या इसके समकक्ष योग्यता।
    • एक्स-रे तकनीशियन – 12वीं पास के साथ रेडियोग्राफी में डिप्लोमा जरूरी।
    • मेडिकल ऑफिसर- डेंटल (Medical Officer-Dental)- डेंटल सर्जरी में ग्रेजुएशन।जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास 10 अक्टूबर, 2019 से 30 अक्टूबर, 2019 तक का समय है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।