ग्वालियर

स्वच्छता बनाए रखने में आम नागरिकों की भागीदारी जरूरी*

ग्वालियर / राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के अवसर पर ग्वालियर स्थित बाड़े पर नगर निगम ग्वालियर तथा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा स्वच्छता ही सेवा पर केंद्रित विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ l कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायक दक्षिण शिव प्रवीण पाठक ने राष्ट्रपिता को पुष्प अर्पित कर किया l गांधी उत्सव में शहर के कई स्कूली बच्चे रैली के रूप में आकर कार्यक्रम के सहभागी बने l स्कूली बच्चों ने स्वच्छता पर केंद्रित नुक्कड़, गीत संगीत के जरिए स्वच्छता बनाए रखने की बात कही ,तो वही बच्चों ने पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने की दिशा में कागज के बने कागज से थेले बनाकर लोग में वितरण किया l कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो ग्वालियर की प्रचार अधिकारी दिलीप सिंह परमार ने प्रश्न मंच के जरिए सीधा संवाद करते हुए स्वच्छता अभियान पर चर्चा की l सही जवाब देने वाले बच्चों को विधायक दक्षिण श्री प्रवीण पाठक तथा आयुक्त श्री संदीप माकीन तथा प्रचार अधिकारी श्री परमार ने पुरस्कृत किया l इस अवसर पर लोक संपर्क ब्यूरो ने स्वच्छता पर केंद्रित प्रदर्शनी प्रदर्शित की l कार्यक्रम के दौरान लोक संपर्क के समृद्धि ड्रामा पार्टी के कलाकारों ने *गांधी का सपना* नाटक का मंचन कुमारी रिजवाना खान के निर्देशन में किया l कलाकारों में लखन सोलंकी हेमंत जाटव कृष्णा टैगोर राधा शर्मा दुर्गा प्रसाद जाटव विनोद कुमार रूप सिंह सोबरन सिंह तथा रितेश जाटव शामिल थे l कार्यक्रम का संचालन ब्रांड एंबेसडर श्री दीक्षित ने किया l कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों तथा आम नागरिक शामिल हुए l