उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। यूपी बोर्ड एक नया कोर्स शुरू करने जा रहा है। आपको बता दें कि ये कोर्स नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों के लिए शुरू हो रहा है। इस कोर्स का नाम है एनसीसी यानी नेशनल कैडेट कॉप्स। सूत्रों के मुताबिक यदि विद्यार्थियों के सामने कोर्स पेश होता है तो एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं इसका हिस्सा बनेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड से संबद्ध 28 हजार से ज्यादा स्कूलों में इस कोर्स की शुरुआत की जाएगी।