राजपूत महिलाएं, दिखाती हैं गजब के करतब
नवरात्रि में मां शक्ति की आराधना की जाती है और मां शक्ति की उपासना के लिए महिलाएं अपने घर के आंगन में ही गरबा खेलती हैं. इसी उपासना के तहत पिछले 10 साल से अपनी बेटी अपने आंगन के तहत शेरी गरबा का आयोजन किया जाता है. जहां महिलाएं तलवारों के साथ करतब दिखते हुए गरबा खेलती हैं और माताजी की उपसना करती हैं. तलवार मां शक्ति का शौर्य माना जाता है. इस वजह से मां शक्ति को सबसे ज्यादा मैंने वाला राजपूत समाज तलवार की पूजा करता है.नर्मदा जिले के राजपूत समाज की महिलाएं तलवार हो हाथों में रखकर मां शक्ति की उपासना करती हैं, यहां की महिलाएं तलवार के साथ कई करतब दिखाते हुए गरबा खेलती हैं जो की इस इलाके का सबसे बड़ा आकर्षण होता है. आज के नए युग की महिलाएं भी तलवार से खेलती है वाकई यह बात सबको चकित करती है. इन राजपूतानियों ने आज के युग में भी पानी परंपरा को कायम रखा है. इन महिलाओं का कहना है की तलवार राजपूत समाज का शौर्य माना जाता है और मां शक्ति की ताकत तलवार में होती है.