भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नहीं करेगा : महेंद्र तंवर
कर्नल विजेंद्र सिंह और महेंद्र तंवर ने कहा कि पिछले दिनों राजपूत समाज की बैठक करनाल में हुई थी। जिसमें राजपूत समाज को केवल दो टिकट देने व श्याम सिंह राणा का टिकट काटने को लेकर राजपूत समाज में नाराजगी जाहिर की। साथही फैसला लिया था कि पांच अक्टूबर को रादौर में, छह को कैथल में,सात को कुरुक्षेत्र में और आठ को अम्बाला तथा नौ को करनाल में रोष स्वरुप मीटिंग बुलाई हुई थीं, लेकिन अब भाजपा ने समाज के चार लोगों को टिकट देकर मान सम्मान बढ़ाया है। ऐसे में उक्त कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। उन्होंने कहा कि समाज पूरी तरह से श्याम सिंह राणा के साथ है। यदि वे निर्दलीय भी चुनाव लड़ेंगे तो भी उनका साथ देंगे। बैठक में महासचिव प्रदीप राणा, महाराणा छात्र संघ के प्रदेशाध्यक्ष गौरव राणा मौजूद रहे।