देवास

रोहित, भूमिका, आसिम व धर्मेन्द्र ने जीते बेडमिन्टन चेम्पियनशिप के खिताब

देवास। देवास जिला बेडमिन्टन एसोसिएशन व लक्ष्मीनारायण भुवन क्लब द्वारा आयोजित  जिला स्तरीय बेड़मिन्टन चेम्पियनशिप मे रोहित गुप्ता ने युवराज वर्मा को 21/16 21/12 भूमिका वर्मा ने वैष्णवी राव को 21/6 21/8 आसिम खान, धर्मेन्द्र वर्मा की जोड़ी ने प्रयास राजानी राकेश जैन की जोड़ी को 22-20/16-21/13-21 से हराकर खिताब अपने नाम किए।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अच्युत मालाकार, विशेष अतिथि भरत विश्वकर्मा, राजेश कुमावत , डॉ संतोष दभाडे, डॉ अमित चौबे, विजय सिंह ठाकुर, संतोष जैन, पमिन्दर कौर टूटेजा रहे। सर्वप्रथम अतिथियो का सम्मान क्लब सचिव संजय शर्मा एडवोकेट, रोहित गुप्ता, अजय राणा, दिलिप बारोड, अजय दायमा, अजय शास्त्री, जेपाल राजानी, अजय पंडित, नरसिम्हा रेड्डी द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इसी बीच राइफल शूटिंग मे गोल्ड मेडल प्राप्त आशी दभाडे का सम्मान मीना राव द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता व उपविजेता खिलाडिय़ो को पुरस्कार व नगद राशि प्रदान की गयी। तत्पश्यात संजय शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि व प्रायोजको को प्रतिक चिन्ह भेट किये गए । इस अवसर पर देवास जि़ला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय मल्होत्रा, क्लब अध्यक्ष राजेंद्र जोहरी, राजेंद्र अग्रवाल, संजय सिंह पंवार , जितु रघुवंशी , जितेंद्र वर्मा ,संतोष मंडलोई, बलराज तिवारी ,गिरिश मनवानी, चन्द्रपाल सिंह सोलंकी, विक्की चौहान, संजय बोराडे, निहार शर्मा, भानु अग्रवाल, डॉ महेन्द्र गलोदिया, स्पर्श बोराडे, अमन बारोड, रोहित खेड़ेकर,विक्रांत जोशी, हेमंत गोयल, शेलेंद्र राणा, विजय गोयल, पवन कारपेंटर ,प्रो अल्पना दुभाषे,प्रो  त्रिवेदी, दीपक परोचे आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन विवेक भटनागर व आभार अनूप जैन ने माना ।