रामपुरा क्षेत्र के गांवों में बाढ़ पिडितों को राहत सामग्री वितरित
चाइल्ड रिलीफ मिशन फाउंडेशन नीमच के द्वारा रामपुरा क्षेत्र के गांव बुरावन, सौनडी एवं देवरान में बाढ़ पीड़ीत लगभग सौ से अधिक परिवारों को राहत सामग्री वितरित की गयी है जिसमें भोजन सामग्री आटा, दाल, चावल, बिस्किट पैकेट, बच्चो के लिये स्टेशनरी सामग्री कॉपी, पेन एवं महिलाओं व पुरूषो के लिये कपड़े वितरित किये गये। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हेण्ड सेनेटाइजर भी दिये प्रदान किये गये
फाउंडेशन के अध्यक्ष अनुप चौधरी, संरक्षक पवन कुमरावत, महेश सूत्रकार , शिविका गर्ग, प्रियंका कुंवर चन्द्रावत, मीना कुवर चन्द्रावत, गोपाल बैरागी, श्रृद्धा आर्य एवं देवी अहिल्या विद्या मंदिर के प्राचार्य श्री रामनारयण धनगर ने उक्त राहत सामग्री का वितरण किया साथ ही ग्रामीणों को बाढ़ के बाद होने वाले बिमारियों से सावधान रहने तथा समय पर प्राथिमिक उपचार करने, साफ सफाई के बारे में भी जानकारी दी गई।