फिल्म शोले के एक्टर विजू खोटे का मुंबई में निधन हो गया है
आइकॉनिक फिल्म शोले में कालिया का रोल निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी बटोरने वाले एक्टर विजू खोटे का मुंबई में निधन हो गया है. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. विजू खोटे को फिल्म में तकरीबन 7 मिनट का स्क्रीन स्पेस मिला था. मूवी में उनका लुक दमदार था. वे फिल्म में काले कुर्ते, काली लंबी मूछों और ब्लैक डार्क आईब्रो में दिखे थे.विजू खोटे के यूं तो फिल्म शोले में कई सीन थे. एक सीन में जब गब्बर उनके पूछता है तेरा क्या होगा कालिया? तो कालिया डरा हुआ, सहमकर कहता है- सरदार मैंने आपका नमक खाया है. फिर गब्बर कहता है- अब गोली खा. गब्बर कालिया के माथे पर गोली तानता है लेकिन वो गोली नहीं चलती. गब्बर कहता है- तीनों बच गए. सभी सीन में हंसने लगते हैं, कालिया भी. तभी अचानक गब्बर तीनों को गोली मार देता है. इसी के साथ कालिया यानि विटू खोटे का रोल भी खत्म हो जाता है.विजू खोटे ने कई मराठी और हिंदी फिल्मों में काम किया था. विजू खोटे की आखिरी फिल्म जाने क्यों दे यारो थी, जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी. विजू ने हिंदी और मराठी सिनेमा की तकरीबन 300 फिल्मों में काम किया था.