उज्जैन

श्रीराम नगर में युवा भारती संगठन द्वारा माताजी की स्थापना

उज्जैन। श्रीराम नगर में युवा भारती संगठन द्वारा माताजी का चल समारोह पूरे क्षेत्र में निकाला गया। इसमें मुख्य आकर्षण यह रहा कि कैलाशनाथ भोले के रूप में अपने हाथों में सर्प को लेकर निकले तो कॉलोनी वाले यह दृश्य देखकर चकाचौंध हो गए। संयोजक बहादुरसिंह राठौर, अध्यक्ष महेन्द्र राय, श्रीमती मोनिका, विशाल गड़करी, राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर, दीपा वर्रा, लक्ष्मणसिंह, श्रीमती सीमा सुरेश पंवार आदि भक्तों ने जांबाज की गड़गड़ाती आवाज में नृत्य का लुफ्त उठाया। पंडितजी द्वारा पूजन-अर्चन कर माँ चामुंडा से अखंड ज्योत लाकर स्थापना की गई। आरती के बाद प्रतिदिन ७ बजे प्रसाद वितरण एवं गरबा किया जाएगा। यह जानकारी पूजा राठौर एवं राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।