जबलपुर

महासभा के क्षत्रिय अलंकरण एवं समागम की तैयारी

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जबलपुर के तत्वावधान में होने जा रहे विशाल समागम एवं क्षत्रिय अलंकरण समारोह की महत्वपूर्ण बैठक रॉयल स्कूल संजीवनी नगर में रखी गयी। जिसमें  तय किया गया कि, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा द्वारा समाज के होनहार प्रतिभावान बच्चों, समाज के गौरवों  एवं समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के साथ जबलपुर संभाग के सभी इकाइयों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।