कांग्रेस सरकार में सजा मिल रही किसानों को
उज्जैन| उत्तर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों के किसानों की सोयाबीन फसल के संभावित बीमा और राहत के लिए राजस्व विभाग द्वारा चलाए जाने वाला सर्वे दिखावा और किसानों के साथ छल है सर्वे के नाम पर किसानों के साथ एक और ठगी करने जा रही है प्रदेश सरकार किसानों से मिली जानकारी के अनुसार अनेक गांवों में सर्वे टीम 100% नुकसान को 10% बता रही है और 90% को भी 10% बता रही है इससे किसानों का कोई भला होने वाला नहीं है लगता है सरकार ने सर्वे के नाम पर आदेश तो दिए हैं लेकिन इंटरनली इसे प्रभावित करने के भी निर्देश दिए है सुरेन्द्र सांखला ओबीसी मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी एवं कु़ंवर राजपाल सिंह ठाकुर मंत्री भाजपा किसान मोर्चा उज्जैन ग्रामीण मंडल ने यह भी कहा कि ग्राम मंगरोला में सर्वे रिपोर्ट गलत बनाई गई है इसी प्रकार नगर सीमा से जुड़े हुए ग्रामों में सर्वे मात्र खानापूर्ति है जिसके कारण किसान जिज्ञासा में धोखा खा रहे हैं 200000 के करजा माफी नहीं हुई भावंतर उचित नहीं मिला अति वर्षा की राहत मिलने के नाम पर एक और धोखा सरकार परोसने जा रही है मक्सी रोड देवास इंदौर बड़नगर पुणे हटिया तराना रोड पर सर्वे के नाम पर भयंकर तानाशाही एक और धोखा किसानों को परोसने का अभियान चल रहा है|