तीन दिवसीय कार्यशाला में विपरीत हालात का सामना करने में सक्षम हुई छात्राएं
इंदौर। श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय द्वारा छात्राओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें लगभग 150 छात्राओं ने प्रशिक्षण लिया। विनर विक्ट्री स्पोट्र्स एंड फिटनेस क्लबके संचालक वीरेंद्र भदौरिया ने अपनी टीम के साथ छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों में आत्मरक्षा करने की विभिन्न युक्तियों से परिचित करावा एवं आत्मरक्षा की तकनीकों को बताया। भदौरिया ने कहा कि छात्राओं में यह जुनून होना चाहिए कि में कर सकती है। जीवन में कुछ भी असंभव नहीं। प्राचार्य डॉ. परितोष अवस्थी ने संचालक भदौरिया का सम्मान किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. प्रेमलता श्रीवास थी, संचालनडॉ.वंदना मित्र एवं आभार प्रो. जया कमेरिया ने माना।