दिल्ली

PM मोदी से जुड़ी वस्‍तुओं की चल रही है नीलामी, इन्‍हें अपना बनाने के लिए आप करें ऐसा

(देवराज सिंह चौहान)  नई दिल्‍ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) की लोकप्रियता जगजाहिर है. अमेरिका से लेकर रूस तक उनके चाहने वालों की लंबी लिस्‍ट है. लोग सिर्फ उनके ही नहीं बल्कि उनको मिले तोहफों के भी बड़े मुरीद हैं. दिल्ली की नेशनल मॉडर्न आर्ट गैलरी में पीएम मोदी को मिले तोहफों और उनसे जुड़ी अन्‍य वस्‍तुओं की चल रही प्रदर्शनी में इसकी झलक साफ देखने को मिल रही है.

इसमें पीएम मोदी से जुड़ी वस्‍तुओं को अपना बनाने के लिए बड़ी संख्‍या में लोग ऊंची बोली लगा रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्रदर्शनी में अभी तक 52 हजार से भी ज्यादा लोग पीएम मोदी से जुड़ी वस्‍तुओं और तोहफों की बोली लगा चुके हैं. इसके बाद अभी भी बोली लगाने वाले लोगों की लंबी कतार है.

सस्ते तोहफों की है अधिक मांग
दिल्ली की नेशनल मॉडर्न आर्ट गैलरी में चल रही इस प्रदर्शनी में लोगों के बीच सस्‍ती वस्‍तुओं को लेकर अधिक चर्चा और मांग है. लोग सस्ते तोहफों की अधिक बोली लगा रहे हैं. इसकी वजह से 1 हजार रुपये की तलवार 2.81 लाख तक पहुंच गई है. इस प्रदर्शनी में कुल 2750 वस्‍तुएं रखी हैं. जानकारी के अनुसार इनमें से करीब 1400 वस्‍तुओं की बोली लग चुकी है. इनमें सस्‍ते तोहफों और वस्‍तुओं की अधिक मांग है.
एक्रिलिक पेंटिंग की अभी तक नहीं लगी बोली
इस प्रदर्शनी में यहां की सबसे महंगी एक्रिलिक पेंटिंग रखी गई है. लेकिन अभी इसकी तक बोली नहीं लगी है. इस पेंटिंग की कीमत 2.5 लाख रुपये है. इसके अलावा प्रदर्शनी में पोर्टेट, मूर्तियां, किताबें, स्मृति चिह्न, पगड़ी, जैकेट, अंग वस्त्र, तलवार, गदा, वाद्य यन्त्र आदि को शामिल किया गया है. इन सब चीजों की कीमत 200 रुपये से लेकर 2.5 लाख रुपये तक है.

कैसे करें बुकिंग
अगर आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ी वस्‍तुओं और तोहफों को अपने घर लाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. इसके लिए आपको pmmomentos.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. इसमें आपको अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी समेत अन्‍य जानकारी दर्ज करानी पड़ेगी. इस प्रदर्शनी की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर है.