अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित अजय रावत का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया
उज्जैन।युवा तरुणाई मंच के तत्वावधान में अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी एवं समाज सेवक अजय रावत का जन्मदिन समर्थकों ने धूमधाम से मनाया इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासियों ने रावत का पुष्प माला पहनाकर मिठाई खिला कर अभिनंदन किया।
दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में लोगों की समस्या का निदान कर क्षेत्र में लोकप्रिय समाजसेवी अजय रावत का जन्मदिन स्थानीय रहवासियों ने केसर बाग कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया यहां पर स्थानीय रहवासियों के साथ ब्राह्मण समाज के लोगों ने अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित अजय रावत को हर फूलों से लादकर यशस्वी जीवन की शुभकामनाएं दी खास बात यह है कि ब्राह्मण समाज के साथी क्षेत्र की महिलाओं ने भी पंडित रावत को गुलदस्ता भेंट कर बाबा महाकाल से उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हम आपको बता दें कि पंडित रावत क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए जी जान से जुटे हुए और समाज सेवा को ही अपना कर्म मानते हैं इसी के चलते पंडित रावत का दिन भर ढोल धमाकों के साथ स्वागत कर अभिनंदन किया गया।
पंडित रावत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जनता जनार्दन का आभार मानते हुए उनके सुख-दुख में हमेशा साथ रहने का संकल्प देकर जनता का आभार जताया अखिल भारतीय सर्व ब्राह्मण समाज के पंडित अजय रावत के जन्मदिन समारोह के अवसर पर केसर बाग कॉलोनी में युवा तरुणाई मंच के सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक और ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद थे।विनोद जोशी संतोष जोशी दीपक मेहता हिमांशु रावल संजय पांडे ज्ञान स्वरूप उपाध्याय राकेश पाठक ममता मिश्रा नीता मोरे साधना जोशी शोभा पटेरिया रश्मि सक्सैना रानी दीक्षित एवं बड़ी संख्या में समाज जन एवं मित्र मंडल उपस्थित थे।