उत्तरप्रदेश

UPSSSC Recruitment 2019: ASO & ARSO पोस्ट्स के लिए 904 वैकेंसी

उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने असिस्टेंट स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (ASO) और असिस्टेंट रिसर्च स्टैटिस्टिकल ऑफिसर (ARSO) के लिए वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स upsssc.gov.in पर जाएं. UPSSSC ASO और ARSO पदों के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है
उत्तर प्रदेश सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ASO और ARSO पदों के जरिए कुल 904 भर्ती करेगा. इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स में SC, ST, ओबीसी कैटेगिरी के उम्मीदवारों 95 रुपए फीस देनी होगी. दिव्यांगों के लिए ये फीस 25 रुपए है. जबकि अन्य कैंडीडेट्स को 185 रुपए फीस देनी होगी.
ASO और ARSO पदों के अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स की उम्र 21 से 40 साल तक होनी चाहिए. इन पदों के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास मैथ्स नें पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हो. या मैथ्स स्टैटिस्टिकल, कॉमर्स और स्टैटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स या स्टैटिस्टिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट हो.
9 अक्टूबर तक आवेदन करने के बाद कैंडीडेट्स अपने अप्लीकेशन में 16 अक्टूबर तक करेक्शन कर सकते हैं. फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 9 अक्टूबर 2019 ही है.