दिल्ली

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी

नई​ दिल्ली. हड़ताल (Bank Strike) और साप्ताहिक छुट्टी की वजह से लगातार चार दिनों तक बैंक बंद रहने की खबर के बाद सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को सैलरी को लेकर चिंता बढ़ गई है. केंद्र सरकर (Central Government) भी इसको लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है. लिहाजा, लगातार चार दिनों तक बैंक बंद को देखते हुए केंद्र सरकार ने 5 दिन पहले ही सरकारी कर्मचारियों को सैलरी देने का निर्देश दिया है. वित मंत्रालय के कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स की तरफ से जारी किया गया निर्देश.यह पहला ऐसा मामला होगा जब सरकारी कर्मचारियों को पांच दिन पहले ही सैलरी (Government Employees Salary) मिल जाएगी. वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स, शाखा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को 25 सितंबर को ही वेतन जारी कर दिया जाए.