GATE 2020 Registration: बगैर लेट फीस के अप्लाई की आखिरी तारीख 24 सितंबर
GATE 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही बंद होने वाली है. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, ऑनलाइन एप्लीकेशन पोर्टल GOAPS पर GATE 2020 के लिए एप्लीकेशन 1 अक्टूबर 2019 तक एक्सेप्ट किए जाएंगे. ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म/लिंक ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitd.ac.in पर उपलब्ध है. रजिस्ट्रेशन के लिए appsgate.iitd.ac.in पर जाएं.
GATE 2020 के लिए महिला कैंडीडेट्स, SC, ST और PWD कैटेगिरी के लिए फीस 750 रुपए है. जनरल और OBC (पुरुष) कैंडीडेट्स के लिए फीस 1500 रुपए है. ये फीस सिर्फ 24 सितंबर तक फीस भर देने पर देनी होगी. 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक जो कैंडीडेट्स फॉर्म भरेंगे उन्हें 500 रुपए ज्यादा फीस देनी होगी.
कैंडीडेट्स इस बात पर खास तौर से ध्यान दें कि एग्जाम सेंटर बदलने की रिक्वेस्ट 15 नवंबर तक कर सकते हैं. इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 3 जनवरी, 2020 को जारी किए जाएंगे. एग्जाम 1,2,8 और 9 फरवरी को आयोजित कराया जाएगा.
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए GOAPS पोर्टल पर जाएं. GOAPS Portal link पर जाने के लिए यहां क्लिक करें. (https://appsgate.iitd.ac.in/)