क्या आपके घर में भी है नेगेटिव एनर्जी, इन 5 उपायों से करें दूर
सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा हमारे आसपास के वातावरण और वस्तुओं में होती हैं. हमारे ऊपर इन दोनों का खास प्रभाव पड़ता है. नकारात्मक ऊर्जा यानी नेगेटिव एनर्जी हर चीज में बाधा डालती हैं और आगे बढ़ने से रोकती हैं. अगर आपके भी घर और जीवन में नकारात्मक ऊर्जा से
1.
खाने के अलावा नमक के अन्य फायदों के बारे में बहुत कम लोगों को पता है. नमक के तत्व को सुख-समृद्धि से भी जोड़ा जाता है. पानी में नमक डालकर घर में इसका पोंछा लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होती है.
समस्याएं आ गई हैं तो इन उपायों से दूर करें
2.
घर में दरिद्रता की शुरूआत गंदगी से ही होती है. घर के सभी कोनों की अच्छे से सफाई करें. घर से नेगेटिव एनर्जी दूर करने का सबसे सीधा और आसान तरीका साफ-सफाई ही है.
3.
अगर घर की बरकत रुक रही है तो इसे दूर करने के लिए कुछ विशेष उपाय करें. शनिवार को घर के मुख्य द्वार पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. दीपक घर में सकारात्मक ऊर्जा को वापस लाता है.
4.
घर में ऐसे पौधे लगाए जो सेहत के लिए अच्छे हों. जैसे कि नीम, तुलसी, पुदीना. ये वातावरण को शुद्ध करने के साथ अच्छी सेहत भी देते हैं. अच्छे ताजे फूल लगाने से घर सुगंधित रहेगा और नेगेटिव एनर्जी दूर होगी.
5.
आपको हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि ताली बजाने से नाकारात्मक ऊर्जा दूर होती है. आपके घर या ऑफिस का कोई खास कोना जहां आपको निगेटिव एनर्जी महसूस होती हो वहां जाकर जोर-जोर से ताली बजाएं. निगेटिव एनर्जी को दूर भगाने का इससे आसान तरीका कोई नहीं हो सकता.
Views Today: 11
Total Views: 776