5 महीने तक करता रहा नाबालिग से रेप, ऐसे धरा गया दरिंदा
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में एक बार फिर नाबालिग से बलात्कार का मामला सामने आया है. चित्तौड़गढ़ के चंदेरिया इलाके में 14 साल की नाबालिग लड़की से 50 साल का एक अधेड़ 5 माह से बलात्कार कर रहा था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उस अधेड़ को गिरफ्तार कर लिया. चित्तौड़गढ़ में 2 दिन में ये दूसरी वारदात है. दोनों ही उस अधेड़ के घर खाना बनाने जाती थीं, जहां आरोपी अकेले पाकर बड़ी बच्ची के साथ दुष्कर्म करता है. पीड़िता ने अपने किसी महिला रिश्तेदार को इस बारे में बताया तो वह इन दोनों को लेकर चित्तौड़गढ़ के सखी सेंटर पहुंची थी. उन दोनों बच्चियों ने बताया कि उनकी मां नहीं है और वे दोनों दूसरों के घर काम करके अपना जीवन यापन करती हैं.बच्चियों ने बताया कि उनके पिता मजदूरी करते हैं और अक्सर बाहर रहते हैं. वहीं आरोपी अधेड़ के घर में कोई नहीं है इसलिए बच्चियों को घर में काम करने के लिए और खाना बनाने के लिए नौकरी पर रखा था.