प्रदेश की कमलनाथ सरकार खुशहाली और प्रगति का संदेश लेकर आई ।
देवास । कमलनाथ सरकार के 8 माह पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर अमीनुल खान सूरी ने आज एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार प्रदेश में प्रगति और खुशहाली का संदेश लेकर आई है पिछले 8 माह में कमलनाथ की सरकार ने जो कर दिखाया है वह 15 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं कर पाई ।इसी के साथ उन्होंने कहा कि देश इस समय आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है रुपए की कीमत रसातल में पहुंच चुकी है जीडीपी धाराशाइ हो चुकी है मैन्युफैक्चरिंग बैंकिंग ऑटोमोबाइल सेक्टर ध्वस्त हो चुके हैं वहीं बढ़ती बेरोजगारी सहित कई मोर्चों पर नरेंद्र मोदी की सरकार पूरी तरह से अक्षम साबित हुई है। वहीं दूसरी और कमलनाथ जी की सरकार ने ऐसे ठोस दूरदर्शी ऐतिहासिक और लोक कल्याणकारी फेसले लिए जिससे प्रदेश मंदी की मार से अछूता रहा है ।वही प्रगति के पथ पर तेजी से अग्रसर हो रहा है ।प्रदेश का खजाना पूरी तरह से खाली था बावजूद कमलनाथ जी ने शपथ ग्रहण के 2 घंटे के बाद ही किसानों की कर्ज माफी की घोषणा की जिसे कांग्रेस सरकार ने पूरा भी कर दिखाया है ।आने वाले समय में कमलनाथ सरकार भोपाल इंदौर सिक्स लेन विश्वस्तरीय एक्सप्रेस-वे बनाने जा रही है जिसके किनारे इंटरनेशनल एयरपोर्ट इंडस्ट्रियल टाउनशिप के साथ रोजगार के अवसर पैदा होंगे इसी के साथ उद्योग शुरू करने के लिए आवेदन दिए हैं ₹27हजार करोड़ रुपये के उद्योगों की स्थापना होगी जिससे बेरोजगारी को कम करने में सहायता मिलेगी। वहीं इंदिरा ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट को बढ़ाकर 150 यूनिट किया गया है इसी के साथ 10 हॉर्स पावर तक के कृषि पंपों के बिलो को आधा किया गया है। इसके अलावा पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को बढ़ाकर 27% करने के साथ ही सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए 10% आरक्षण का प्रावधान किया गया है वहीं कन्या विवाह की राशि बढ़ाई गई है। नदी पुनर्जीवित कार्यक्रम के अंतर्गत36 जिलों का चयन कर 40 नदियों का चयन कर 21 लाख हैक्टर क्षेत्र में सघन रूप से जल संरक्षण एवं संवर्धन का काम प्रारंभ किया गया है। प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण की आमदारी बढ़ाने के लिए राशि बढ़ाई गई है ।इसी के साथ राम वन गमन पथ के निर्माण और मन्दिर विकास के लिए सरकार ने बजट में राशि स्वीकृत किए इसी के साथ विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के विकास के लिए 300 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है ।वहीं महेश्वर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास प्रारंभ किए गए हैं ।अपने वचन पत्र में दिए गए वचनों को कमलनाथ सरकार जिस शिद्दत से पूरा करने में जुटी है व अन्य सरकारों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण है ।लाडली लक्ष्मी योजना को यथावत चालू रखा गया है इसी के साथ नई रेत खनन नीति के द्वारा राजस्व वृद्धि के साथ ही पंचायतों को इससे प्राप्त होने वाली राशि में वृद्धि की गई है। चल अचल संपत्ति की गाइडलाइन दरों को पहली बार बीस प्रतिशत कम किया गया है। इसी के साथ आप की सरकार आपके द्वार योजना के अंतर्गत हर तीन माह में प्रमुख विभागों के मंत्री और अधिकारी स्वयं जनता के बीच जाकर जनता की समस्या का निराकरण कर रहे है ।जय किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत गेहूं पर ₹160 अधिक भुगता किया गया है। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए इंडिया सीमेंट्स एच ईजी वंडर सीमेंट प्रोडक्ट एंड गैंबल श्रीराम पिस्टन आदि बड़े उद्योगों को निवेश प्रोत्साहन की स्वीकृति दी गई है। जिससे हजारों करोड़ों रुपए के निवेश के साथ ही प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सर्जन होगे। इसी के साथ श्री खान ने आरोप लगाया कि पिछले 15 वर्षों तक शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने प्रदेश में सब लोगों से झूठे वादे किए साथ ही खनिज संसाधनों की बंदरबांट का जो खेल इस प्रदेश में खेला गया व्यापम डंपर ई टेंडरिंग और अवैध उत्खनन जैसे कांड इस प्रदेश में किए हैं जो किसी से छुपी नहीं है। पत्रकार वार्ता में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने भी कई स्थानीय प्रश्नों के उत्तर पत्रकारों को दिए इस अवसर पर विशेष रूप से कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता शौकत हुसैन भगवान सिंह चावड़ा एजाज शेख रमेश व्यास संतोष मोदी जाकिर उल्ला सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे ।