युवक लापता
देवास। ईश्वर पडियार पिता मांगीलाल पडियार उम्र 24 वर्ष 28 अगस्त को बिना बताए अम्बेडकर नगर देवास स्थित अपने घर से दोपहर 3.30 बजे कहीं चला गया है। परिजनों द्वारा रिश्तेदारों एवं दोस्तों के यहां पर तलाश करने पर भी नहीं मिला। परिजनों ने सिटी कोतवाली में गुमशुदगी की दर्ज करवा दी है। इसके परिजन परेशान हो रहे हैं।