नीमच

आज युग प्रवर्तक फाउंडेशन नीमच में मार्गदर्शन मंडल के पदाधिकारियों और महाविद्यालय मैं मनाया शिक्षक दिवस

नीमच| युग प्रवर्तक फाउंडेशन नीमच ने मनाया डाइट एवं अग्रणी महाविद्यालय में शिक्षक दिवस युग प्रवर्तक फाउंडेशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बोराना ने बताया कि पूरी टीम के सदस्यों ने भारतीय संस्कृति के सबसे महत्वपूर्ण पात्र शिक्षक का अभिनंदन कर उनके आशीर्वाद प्राप्त किए और इसी क्रम में उन्होंने मार्गदर्शन मंडल व डाइट नीमच प्रभारी प्राचार्य श्री चन्द्रप्रकाश शर्मा जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) श्रीमती इन्दिरा जी लुहार (अकादमिक सदस्य) श्रीमती सरिता सोनी ग्रंथपाल डॉ रिचा जायसवाल उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री दीपक जी टेलर सहायक का अभिनंदन किया एवं साथ ही स्वामी विवेकानंद लीड कॉलेज नीमच में भी जाकर अपने सम्मानीय शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त किया लीड कॉलेज में प्राचार्य डॉ एन शर्मा एवं समाज कार्य विभाग प्रमुख डॉ संजय जोशी एवं डॉ पीडी ज्ञानानी का अभिनंदन किया उसको माला पहनाकर एवं उनको साथी उपहार प्रदान किया और प्रतीक चिन्ह भी उन्हें प्रदान कर उनके आशीर्वाद प्राप्त किए इस अवसर पर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार बनवारी संचालक श्री बलराम प्रजापति अजय दास सदस्य नाहर सिंह दायमा रितु बैरागी मनीष धनगर प्रियंका जी और सभी सदस्य उपस्थित थे अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बोराना ने कहा कि हमें ऐसे कार्यों की प्रेरणा हमारे युग प्रवर्तक फाउंडेशन के संयोजक डॉ संजय जोशी सर से प्राप्त होती है और फाउंडेशन सदैव समाज में सकारात्मक कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही गायत्री परिवार के वरिष्ठ अधिकारियों शिक्षकों का स्वागत किया कार्यक्रम का आभार प्रकट वरिष्ठ सदस्य श्री अजय दास जी ने किया|