15 लाख लोगों से ठगे करीब 25 हजार करोड़, केडी सिंह समेत 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
(देवराज सिंह चौहान) कानपुर: कानपुर (Kanpur) में निवेश के नाम पर 25 हजार करोड़ की ठगी करने के आरोप में पूर्व राज्यसभा सदस्य केडी सिंह समेत सात लोगों पर धोखाधड़ी (Fraud) की रिपोर्ट दर्ज की गई है. एसएसपी के आदेश पर कानपुर कोतवाली थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई.
केडी सिंह पर आरोप है कि रियल इस्टेट कंपनियां बनाकर रकम दोगुना करने का लालच देकर देशभर के 15 लाख लोगों से हजारों करोड़ रुपये ठगे. केडी सिंह और उनके छह सहयोगियों पर आरोप है कि उन्होंने निवेशकों को दो से चार गुना रकम करने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए ठग लिए और धीरे-धीरे यह रकम देशभर के 15 लाख लोगों से करीब 25 हजार करोड़ बन गई.
इसमें उत्तर प्रदेश के कानपुर के करीब 10 हजार निवेशक शामिल हैं. इन निवेशकों का 1000 करोड़ रूपए से ज्यादा रुपए इस ठगी में गए हैं.
अलकेमिस्ट इन्फ्रा रियलिटी लिमिटेड और अलकेमिस्ट टाउनशिप लिमिटेड का दफ्तर 2010 में मॉल रोड पर खुला था. कंपनी के निदेशक सतेंद्र कुमार सिंह, सुचेता खेमका, जयश्री प्रकाश, बृजमोहन महाजन, छत्रसाल सिंह उर्फ नरेंद्र सिंह व नंद किशोर सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
ये है कंपनी
इसमें अलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड, अलकेमिस्ट इंफ्रा वेंचर्स लिमिटेड, अलकेमिस्ट रियलप्रो प्रालि, हिमांशी सॉफ्टेक प्रालि, अलकेमिस्ट असेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड, अलकेमिस्ट हॉस्पिटल लिमिटेड, अलकेमिस्ट रियलिटी लिमिटेड, अलकेमिस्ट लाइफ साइंसेस लिमिटेड, अलकेमिस्ट मीडिया लिमिटेड, अलकेमिस्ट एफबी लिमिटेड, अलकेमिस्ट होटल रिसॉर्ट लिमिटेड, अलकेमिस्ट फाइडलिटी सर्विसेज प्रालि, अलकेमिस्ट यूनिवर्स ऑफ एजुकेशन लिमिटेड कंपनियां जो फर्जी पाई गई थीं.