नीमच

मन की बात में बोले मोदी

नीमच– (पवन कुमावत}  भाजपा एव युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने आज (रविवार) को 11 बजे भोजू चौराहा नया बाजार पर   मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद जी मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया हमारे देश इन दिनों एक तरफ वर्षा का आनंद ले रहा है तो दूसरी तरफ हिंदुस्तान के हर कोने में किसी ना किसी प्रकार से उत्सव और मेले की धूम है दिवाली तक सब यही चलेगा यह मेरा बहुत ही सौभाग्य रहा है कि मुझे पूज्य महात्मा गांधी जी से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जगह पर जाकर नमन करने का अवसर मिला आपको याद होगा कि पिछले कुछ सालों में हम 2अक्टूबर से पहले 2 सप्ताह तक देश में स्वच्छता ही ‘सेवा अभियान’ चलाते हैं इस बार 11 सितंबर से शुरू होगा  प्रधानमंत्री मोदी जी ने आगे कहा इस बार 2 अक्टूबर को जब बापू की 150 वी जयंती मनाएंगे तो इस अवसर पर हम उन्हें ना केवल खुले में शौच से मुक्त भारत समर्पित करेंगे बल्कि उस दिन पूरे देश में प्लास्टिक के खिलाफ एक नए जन आंदोलन की नींव रखेंगे एवं कई व्यापारी भाइयों ने अपने दुकान पर एक तख्ती लगा दी है जिस पर लिखा है ग्राहक अपना थैला साथ लेकर आए मैं समाज के सभी वर्गों से निवासियों से अपील करता हूं इस गांधी जयंती एक प्रकार से हमारी इस भारत माता को प्लास्टिक कचरा से मुक्ति के रूप में मनाए एवं इस दिन विशेष श्रमदान करें  प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा है कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से मैं देश के सभी युवाओं से जुड़ चुका हूं और जब वह मुझसे प्रश्न करते हैं तब मेरा मन प्रसन्न होता है भाजपा मन की बात में मंडल उपाध्यक्ष मोमू लालवानी, भाजयूमो जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा,  प्रभुलाल सोलंकी,अभिषेक पगारिया,अमन दिवान, हिमांशु खटीक, सुरेश लालवानी, महेश जैसवार, अशोक राठोड़, पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे

Attachments area