अपंग आश्रम में वृद्धजनों को फल व बिस्किट वितरित
उज्जैन। विश्वप्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित अपंग आश्रम में रहने वाले वृद्धजनों के साथ अखिल भारतीय मानवाधिकार निगरानी समिति के प्रदेश महासचिव हरीशसिंह गुड़पलिया ने फलों व बिस्किट का वितरण कर अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर फ्रीगंज टॉवर चौपाटी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण पोरवाल, सतीश मालवीय (काठियावाड़ी खमण वाले), पत्रकार धर्मेन्द्र सिरोलिया, दारा खान, अजयसिंह चौहान, पीयूष मिश्रा, कृष्णा बैरागी, पं. राहुल उपाध्याय आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।