सरिता पाटीदार महिला संगठन की प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त
सारंगपुर ।मध्य प्रदेश पाटीदार समाज मुख्य संगठन महिला संगठन एंव सरदार पटेल युवा संगठन प्रदेश के चुनाव रविवार को पाटीदार समाज धर्मशाला नीमच भादवा माता में पाटीदार समाज के प्रदेश के वरिष्ठ जन एंव समाजजन तथा मातृशक्ति की उपस्थिती में सम्पन्न हुई।इस दौरान मप्र पाटीदार समाज के चुनाव भी सम्पन्न हुए। जिसमे नगर की समाज सेवी व पाटीदार महिला संगठन की जिलाध्यक्ष श्रीमति सरिता महेश पाटीदार सारंगपुर को मप्र पाटीदार समाज महिला संगठन की प्रदेश कौषाध्यक्ष निर्विरोध चुनी गई वही प्रदेश अध्यक्ष महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती मानकुंवर पाटीदार गरौठ व पाटीदार समाज मुख्य संगठन। प्रदेश अध्यक्ष अशोक कटारिया पाटपाला उज्जैन सरदार पटेल युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष ओम पाटीदार ताजपुर प्रदेश महामंत्री महिला संगठन श्रीमती केतल पटेल बैरछा महिला संगठन श्रीमती पार्वती बाई पाटीदार सचिव बैरछा कमल पाटीदार खुजनेर सरदार पटेल युवा संगठन प्रांन्तिय प्रवक्त्ता को निर्वाचित घोषित किया गया सभी पदाधिकारीयो को राजगढ़ जिला पाटीदार समाज जन महिला संगठन सारंगपुर पाटीदार समाज विवाह समिति एवं पाटीदार समाज सेवा समिति सारंगपुर तहसील कार्यकारिणी सारंगपुर की व पाटीदार युवा संगठन के सदस्यो ने बधाई दी ।
Views Today: 13
Total Views: 774