वाइक चोरी करते चोर को रंगे हाथ पकड़ा
सारंगपुर। नगर में लगातार हो रही चोरी की बारदात को लेकर वाहन मालिक एवं पुलिस परेशान है।दो पहिया वाहन मालिकों में अब अपने वाहन की सुरक्षा स्वयं करना चालू कर दी है।इसी का परिणाम यह है कि सोमवार को सिविल अस्पताल परिसर से एक वाहन चोर को वाहन चोरी करते हुये रंगे हाथ पकड़ा। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों इस अस्पताल प्रांगण से एक वाइक चोर चुरा ले गये थे।जिसका आज तक कोई सुराग नही लगा और फिर दुबारा सोमवार को माधवपुर देवड़ा निवासी रमाशंकर पिता आजाद सिंह कंजर उम्र 32 वर्ष द्वारा एक और वाहन का लाक तोड़ कर चुराने की नीयत से ले जा रहा था।तभी जनता की नजर पड़ी तो पुलिस को सूचित करते हुये उसे रंगेहाथ पकड़ लिया।और पुलिस उसे थाने ले गई।फरियादी की रिपोर्ट पर चोरी का मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया है।