उज्जैन देश

श्रावण महोत्‍सव २०१९ सावन की बूंदों के अभिषेक के बीच श्रावण महोत्‍सव की चौथी निशा

 उज्‍जैन। श्रावण महोत्‍सव ११ अगस्‍त २०१९ रविवार को उज्‍जयिनी के संपूर्ण महाकाल वन में हो रहे जलाभिषेक के बीच महाकाल श्रावण महोत्‍सव २०१९ की चौथी निशा वादन एवं नृत्‍य की शीर्ष कला के मंचन से सभी श्रद्धालुओं और कला रसिकों का मन मोह लेंगे। श्री महकालेश्‍वर श्रावण महोत्‍सव में होने जा रही चौथी निशा की विस्‍तृत व्‍याख्‍या करते हुए श्री महकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के उप प्रशासक श्री आशुतोष गोस्‍वामी ने बताया कि, श्रावण महोत्‍सव की चौथी निशा में देश के शीर्ष कथक नृतकों में से एक दिल्‍ली के श्री मुकेश गंगाणी एवं उज्‍जैन की सुश्री जान्‍हवी तेलंग का नृत्‍य मुख्‍य आकर्षण का केन्‍द्र रहेगा व भोपाल के श्री अमित मलिक का वायलिन वादन सभी कला रसिकों को अपनी वायलिन के तारों के स्‍वर में बांध लेगा। 11 अगस्‍त रविवार की शाम ६.३० बजे से १०.३० बजे तक चलने वाली इस कला सांझ के अतिथी उज्‍जैन के कला जगत में अपना शीर्ष स्‍थान रखने वाले गायक पं. सुरेन्‍द्र व्‍यास एवं नृत्‍य और वरिष्‍ठ रंगकर्मी श्री गुलाब सिंह यादव एवं शीर्ष गायक पं. सुधाकर देवले अतिथी के रूप में कार्यक्रम अपनी उपस्थिति दर्ज करायेंगे।