विक्रम विश्वविद्यालय में भारतीय विदेश नीति पर विशेष व्याख्यान
उज्जैन। राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन अध्ययन शाला, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में दिनांक 7 अगस्त को विशेष व्याख्यान का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. दीपिका गुप्ता करेंगी। विभाग के प्राध्यापक डॉ. वीरेंद्र चावरे ने बताया कि व्याख्यान का शीर्षक चेंजिंग डायनॉमिक्स आफ इंडियन फॉरेन पॉलिसी रखा गया है, जिस पर प्रोफेसर फूल बदन, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली अपना विशेष व्याख्यान देंगे। प्रोफेसर फूल बदन मध्य एशियाई गणराज्य की समाज, संस्कृति और राजनीति की विशेषज्ञता में माहिर है। आपकी रुचि के अन्य क्षेत्रों में मध्य एशियाई राज्य समाज की राजनीति और रूस और भारत की विदेश नीति में, विषय विशेषज्ञ हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर रशियन एंड सेंट्रल एशियन स्टडीज स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज में अध्यापन कार्य करने के साथ-साथ चेयरमैन भी हैं। आप टर्की, रूस, यूएसए, यू.के., जर्मनी, लिथुआनिया जैसे देशों की अकादमिक यात्राएं कर चुके हैं। आपकी दो पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें रिसरजेंस आफ इस्लाम इन सेंट्रल एशिया और डायनामिक्स ऑफ पोलिटिकल डेवलपमेंट इन सेंट्रल एशिया शामिल है। आपके कई शोध आलेख राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। यह जानकारी राजेश सारड़ा स्टार फोटोग्राफर ने दी।