उज्जैन

मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप हेतु ७ अगस्त को खिलाड़ी होंगे रवाना

उज्जैन। बंगलोर में मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का आयोजन १० से १२ अगस्त को आयोजित किया जाएगा। चैंपियनशिप की विशेषता यह है कि उज्जैन से पहली बार तीन खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं। मोहित बड़गुजर, जगदीश आडिया, सिद्धार्थ कुमावत केज में उज्जैन से म.प्र. के लिए फाइट करेंगे। चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए तीनों खिलाड़ी ७ अगस्त को बंगलोर के लिए रवाना होंगे। यह जानकारी मार्शल आर्ट संघ उज्जैन के सचिव प्रदीप तगारे ने दी।