इंदौर शहर की 53 प्राचीन बावड़ियों को सावरा जाएगा

इंदौर शहर की प्राचीन 53 बावड़ियों को संवारने का काम नगर निगम जल्द शुरू करने वाला है इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है इस पूरे मामले पर ढाई करोड़ की राशि खर्च की जाएगी शहर की कई प्राचीन बावड़ियों की हालत अत्यंत खराब हालत में थी उनके आसपास के हिस्सों में कब्जे भी कर लिए गए थे कुछ जगह तो बावड़ी को पूरी तरह डाक दिया गया था जिससे पता ही नहीं चलता था कि वहां कभी बावड़ी रही थी कुछ दिनों पहले ही महापौर पुष्पमित्र भार्गव ने और निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे की बावड़ियों की साफ सफाई का अभियान फिर से चलाया जाए इसी के चलते 53 बावड़ियों को संवारने के लिए ढाई करोड़ के टेंडर फाइनल किए गए हैं अब आने वाले दिनों में वहां बावड़ी के गहरीकरण के साथ-साथ रंगा पुताई और सुरक्षा जालियां लगाने के काम शुरू होगा लोगों में भी इसके लिए जागरूकता लाई जा रही है स्कूली बच्चों के माध्यम से बावड़ियों के आसपास साफ सफाई अभियान से लेकर नुक्कड़ नाटक के आयोजन किया जा रहे हैं
अभियान से पहले बावड़ियों में छोड कुंभ का जल बावड़ियों को लेकर जन जागृति फैलाने के लिए नगर निगम के अधिकारी कई प्रयोग कर रहे हैं इसी के चलते पिछले दिनों प्रयागराज कुंभ से लाया गया जल सभी बावड़ियों में छोड़ा गया और अब बावड़ियों को संवारने के काम शुरू किए जाएंगे नगर निगम अधिकारी रोहित बोयत के मुताबिक पहले दौर में बड़ी बावड़ियों को संवारने के काम शुरू किए जाएंगे और निगम की टीम इसकी मॉनिटरिंग करेगी,
Views Today: 10
Total Views: 773