माय.वाय. मैं 7 मंजिला बिल्डिंग बनेगी 700 करोड़ लागत से माय.वाय. का होगा विकास,
स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा सत्र में किया ऐलान मालवा के मरीजों को मिलेगी और बेहतर सुविध,
विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इंदौर सतना और रीवा मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए बजट बढ़ाने की घोषणा की विशेष रूप से इंदौर के माय.वाय. जिला अस्पताल को 700 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं मामले में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इस निर्णय से इंदौर की स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होगी और यह चिकित्सा क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा इससे मालवा क्षेत्र के मरीजों को उन्नत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी माय.वाय. परिसर में बनेगा नया 7 मंजिला भवन मंत्री सिलावट के अनुसार उन्होंने वह अस्पताल के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री से कई बार अनुरोध किया था इसी के तहत 773 करोड रुपए के अनुमानित लागत से सात मंजिला नया भवन निर्माण किया जाएगा भोपाल में अधिकारियों द्वारा तैयार की गई योजना के अनुसार इंदौर और उज्जैन संभाग के मरीजों के लिए 1450 नए बेड जोड़े जाएंगे यह आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त होगा नया भवन ओपीडी के पास बनाया जाएगा इसके लिए वर्तमान नर्सिंग हॉस्टल और अतिक्रमणों को हटाया जाएगा इस भवन से चाचा नेहरू अस्पताल सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल एमआरटी और कैंसर अस्पताल तक पहुंचना भी आसान होगा मौजूदा भवन में स्वास्थ्य सेवाएं भी जारी रहेगी विस्तार कार्य के दौरान वर्तमान अस्पताल भवन में सभी सेवाएं जारी रहेगी परी सर में डॉक्टर और मरीजों के लिए दो मल्टी लेवल पार्किंग सुविधा विकसित की जाएगी इसके अलावा नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए 300 बिस्तरों वाला नया हॉस्टल भी बनाया जाएगा वर्तमान में अस्पताल में 1152 बेड है और हर दिन ओपीडी की औसतन 4000 मरीज के उपचार किया जाता है विस्तार कार्य के पूरा होने के बाद यह क्षेत्र प्रदेश के प्रमुख चिकित्सा केदो में से एक बन जाएगा

Views Today: 10
Total Views: 774