इंदौर

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार बिष्ट का  जन्मदिन मनाया गया

                                               इंदौर 15 मार्च 2025

आज इंदौर में अखिल भारतीय सर्व क्षत्रिय राजपूत समाज एकता महासंघ दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज कुमार बिष्ट जी का जन्मदिन काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर कपिल सिंह चौहान विशेष रूप से उपस्थित थे, उनके द्वारा मनोज कुमार बिष्ट जी के समाज और संगठन में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उद्बोधन दिया गया, उनके द्वारा कहा गया की बिष्ट जी द्वारा अपने व्यस्त शेड्यूल होने के बावजूद भी सामाजिक कार्यों के लिए जो समर्पण भाव है ,वह तारीफए काबिल है समाज और संगठन के साथ ही हर व्यक्ति के दुख- सुख में मनोज कुमार बिष्ट साहब द्वारा जो सहयोग किया जा रहे हैं सभी ने उन कार्यों की काफी सराहना की उनके सभी इष्ट मित्रों ने उनके स्वस्थ जीवन के साथ ही लंबी आयु की कामनाएं की इस मौक पर रवि शर्मा, सुमित मल्होत्रा, विक्रम कालरा, अजीत संधू आदि अन्य इष्ट मित्र उपस्थित थे,

👁️ Views Today: 10

📊 Total Views: 798