मुंबई

हड्डियों वाले 8 कलश…1200 करोड़ का गबन! मुंबई के लीलावती अस्पताल में बड़ा कांड, ED तक पहुंचा मामला

Mumbai Lilavati Hospital News : मुंबई के मशहूर लीलावती अस्पताल को संचालित करने वाले चैरिटेबल ट्रस्ट ने पूर्व ट्रस्टियों पर काला जादू करने का आरोप लगाया है।

मुंबई स्थित प्रसिद्ध लीलावती अस्पताल से सनसनीखेज मामला सामने आया है। लीलावती अस्पताल का संचालन करने वाले चैरिटेबल ट्रस्ट ने आरोप लगाया कि उसके पूर्व ट्रस्टियों और अन्य संबंधित व्यक्तियों ने 1200 करोड़ रुपये से अधिक का गबन किया है। इसके अलावा अस्पताल परिसर में तंत्र-मंत्र करने के भी आरोप लगे है।

लीलावती कीर्तिलाल मेहता मेडिकल ट्रस्ट (एलकेएमएमटी) ने इस संबंध में मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही चैरिटेबल ट्रस्ट ने ईडी के पास एक अलग शिकायत दर्ज कराई हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अस्पताल परिसर में पूर्व ट्रस्टियों ने काला जादू भी किया था।शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि लीलावती अस्पताल के वित्तीय रिकॉर्ड के फोरेंसिक ऑडिट में बड़ा घोटाला सामने आया है. करोड़ों रुपये की इस हेराफेरी ने न केवल ट्रस्ट का संचालन, बल्कि बांद्रा स्थित लीलावती अस्पताल के स्वास्थ्य सेवाओं को भी प्रभावित किया है।

👁️ Views Today: 11

📊 Total Views: 775