श्री महाकालेश्वर मंदिर में 2 लाख से अधिक की वस्तुएं दान
(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन। महाराष्ट्र पुणे निवासी डॉ. सागर साराध्य कोलते ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में अपने गुरू की प्रेरणा से 05 किलो 800 ग्राम चॉदी की पगडी, 488 ग्राम चॉदी का कलश व 32 ग्राम चॉदी का नंदादीप (दीपक) श्री महाकालेश्वर भगवान को भेट की। सभी वस्तुओं की अनुमानित लागत रूपये 2 लाख 62 हजार 477 है।
दानदाता द्वारा श्री गर्भगृह में श्री महाकालेश्वर भगवान का पूजन व अभिषेक कर को श्री महाकालेश्वर भगवान को अर्पित किया। उसके पश्चात मंदिर के नंदी मंडपम में अधीक्षक श्री पी.एन.उदैनिया को सौंपा। दानदाता को सभी वस्तुओं की विधिवत रसीद प्रदान की गई।