स्कूल बना शराबियों का अड्डा, बच्चे और टीचर सुबह आकर उठाते हैं बोतलें
प्रतापगढ़: राजस्थान के प्रतापगढ़ में छोटीसादडी का राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इन दिनों शराबियों का अड्डा बना हुआ. विद्यालय परिसर में शराब की बोतलें बिखरी पड़ी मिलती हैं. हालात यह है कि शाम ढलते ही यहां शराबियों का जमावड़ा लग जाता है.
कक्षा 8 तक संचालित इस विद्यालय में सैकड़ों विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने आते हैं. सुबह जब विद्यालय खुलता है तो यहां के अध्यापकों और छात्रों को सबसे पहले शराबियों द्वारा की गई करतूतों का सामना करना पड़ता है. शराबी द्वारा फेंकी गई शराब की बोतलों का समेटने का कार्य भी शिक्षक और बच्चों को करना पड़ता है.
विद्यालय की दुर्दशा यह है कि यहां कोई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भी नहीं है, जिसके कारण यहां के अध्यापकों और छात्रों को ही शराब की बोतलें उठानी पड़ती है. विद्यालय परिसर की दीवारें नीचे होने की वजह से शराबी आसानी से विद्यालय परिसर के अंदर प्रवेश कर विद्यालय को मयखाना बना देते हैं.
साथ ही कई शराबी तो देर रात को विद्यालय परिसर के बाहर भी बेखोफ बैठकर शराब का सेवन करते हैं और शराब की बोतलों को भी फोड़ जाते हैं. शिक्षकों और मोहल्लेवासियों का कहना है कि इस बारे में पुलिस को कई बार शिकायत भी की गई, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.
स्कूल में शराबियों का अड्डा बनने के बाद से कई बच्चे स्कूल आने से भी दर रहे हैं. यहां तक की कई परिजनों के मन में हमेशा भय रहता है कि शराबी नशे की हालत में बच्चों को नुकसान ना पहुंचा दें.