दिल्ली देश

शेयर बाजार चमके, देखी गई ज़ोरदार उछाल

नई दिल्ली. कोई कहे कि दिल्ली चुनावों से शेयर बाज़ार को बढ़त मिली है तो ऐसा कुछ नहीं है. इसके दूसरे कई कारण हैं जो शेयर बाज़ार के सेंसिटिव इंडेक्स में उछाल ला रहे हैं. और इन सभी महत्वपूर्ण कारणों के सामने दिल्ली के चुनाव का महत्व कुछ भी नहीं है. हां समय अवश्य दोनों ही घटनाओं का एक ही है जो कि हैरानी की बात है.

सेंसेक्स में 400 और निफ्टी में 120 अंकों की उछाल 

BSE के 30 शेयरों को धारण करने वाला महत्वपूर्ण सेंसिटिव इंडेक्स याने कि सेंसेक्स 400 अंक बढ़कर 41,445 तक पहुंच गया है और दूसरी तरफ NSE का 50 शेयरों को धारण करने वाला इंडेक्स निफ्टी 120 अंक बढ़ लकर 12,150 के स्तर पर पहुंच गया है.

तेल की कीमतों में गिरावट का असर 

शेयर बाजार की उछाल का कारण देशी नहीं विदेशी है. च्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लौटी खरीदारी के कारण भी घरेलू शेयर बाजार को  जोरदार बढ़त मिली है. स्टॉक मार्किट लाइव अर्थात सेंसेक्स 400 अंक और निफ्टी 120 अंक से ज्यादा उछल गया है.

चौतरफा खरीदारी शुरू हुई

नया माहौल सेंसेक्स के लिए बहुत आशाजनक है. कारोबार में चौतरफा खरीदारी शुरू हो गई है. निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.81 प्रतिशत, आईटी इंडेक्स में 0.41 प्रतिशत, एफएमसीजी इंडेक्स में 1.04 प्रतिशत, मेटल इंडेक्स में 0.99 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.58 प्रतिशत की उछाल दिखाई दे रही है. बैंकिंग शेयरों में भी बढ़त खासी नज़र आ रही है और इस कारण बैंक निफ्टी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 31,280 के करीब कारोबार करता दिख रहा है.