गैंगेस्टर इकबाल मिर्ची केस: ED की छापेमारी में बड़ा खुलासा
मुंबई: (देवराज सिंह चौहान) गैंगेस्टर इकबाल मिर्ची केस में ED की छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है. इकबाल केस में कांग्रेस के कई नेताओं से लेन देन की बात सामने आई है. सूत्रों का कहना है कि इसमें हरियाणा के पूर्व सीएम से भी लेन-देन की बात सामने आई है.
इकबाल मिर्ची मामले में सहाना ग्रुप के चेयरमैन सुधाकर शेट्टी के घर और दफ्तर में गुरुवार को की गई छापेमारी में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. छापेमारी में हाथ लगे दस्तावेजों में सुधाकर शेट्टी और कई सारे नेताओं के बीच हुए ट्रांजैक्शन का भी खुलासा हुआ है.
हरियाणा के एक पूर्व मंत्री और महाराष्ट्र कांग्रेस के कुछ पूर्व मंत्रियों के साथ फाइनेंशियल ट्रांजैक्शंस की जानकारी भी ईडी के हाथ लगी है. जांच में पता चला है कि हरियाणा के एक पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार की शादी में सुधाकर शेट्टी ने करोड़ों रुपए खर्च किए थे.
शेट्टी और एक बड़े नेता के बीच मुंबई के जुहू इलाके की एक लैंड डील भी जांच के घेरे में है. ईडी को जानकारी मिली है कि इन नेताओं से मेहरबानी के एवज में सुधाकर शेट्टी ने उन्हें कई बार अपने हेलीकॉप्टर्स की मुफ्त सेवा भी दी.
इन नेताओं के साथ हुए ट्रांजैक्शंस को लेकर ईडी ने सुधाकर शेट्टी से पूछताछ की है. शेट्टी के जवाबों से फिलहाल ईडी संतुष्ट नहीं है. जल्द ही शेट्टी से दोबारा पूछताछ हो सकती है. छापेमारी में ईडी ने शेट्टी के बैंक स्टेटमेंट, कंपनियों से जुड़े दस्तावेज समेत कई अहम कागजात, पेनड्राइव और कंप्यूटर हार्ड डिस्क बरामद किए हैं.इस छापेमारी में सुधाकर शेट्टी की 20 से ज्यादा शेल (फर्जी) कंपनियों का भी खुलासा हुआ है. ईडी को इन फर्जी कंपनियों के तार अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने का शक है. 2013 में मर चुके गैंगस्टर इकबाल मिर्ची से जुड़ी एक कंपनी सनब्लिंक रियल एस्टेट को एनबीएफसी की ओर से 2186 करोड़ रुपये का लोन दिए जाने की जांच कर रही ईडी ने हाल ही में डीएचएफएल कंपनी के प्रमोटर कपिल वधावन को गिरफ्तार किया था. कपिल से हुई पूछताछ में सहाना ग्रुप के चेयरमैन सुधाकर शेट्टी का नाम जांच एजेंसी के सामने आया था.