पहले बेटे को चाकू मार घायल किया, फिर झूल गया फांसी के फंदे से
दुर्ग: (देवराज सिंह चौहान) छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. एक पिता ने आपसी विवाद में अपने बेटे को चाकू मार दिया. इसके बाद खुद फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी. बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा जरी है. वहीं मामले की छानबीन कर रही है.
यह घटना भिलाई के खुर्सीपार अंडा चौक के पास की है. खुर्सीपार पुलिस के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह की है. सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस पहुंची थी. आसपास के लोगों ने बताया कि रामदास बघेल का अपने 27 वर्षीय पुत्र गुलशन बघेल से विवाद हुआ था. विवाद के दौरान रामदास बघेल ने अपने पुत्र गुलशन पर चाकू से वार करके घायल कर दिया. जिसके बाद गंभीर रूप से घायल गुलशन को पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया. घटना के तकरीबन घंटेभर बाद आहत होकर खुद फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. लिस को मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि रामदास व उसके बेटे के बीच गुरुवार सुबह विवाद हुआ. विवाद किस बात पर हुआ यह किसी को नहीं पता. लोगों ने पुलिस को बताया कि, रामदास के घर से लड़ने की आवाजें आ रही थीं. कुछ देर बाद जब पड़ोसियों ने जाकर देखा तो गुलशन खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था, उसपर उसके पिता ने चाकू से वार कर दिया था. घटना के बाद पिता पास में बैठा रो रहा था. घायल गुलशन को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. इसके एक घंटे के भीतर ही रामदास ने फांसी लगाकर जान दे दी. एडिशनल एसपी रोहित झा के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है.