चुनाव जीतने के लिए बांटे साड़ी से लेकर मिक्सर ग्राइंडर, हारने पर किया ऐसा अजीब काम
रायपुर: (देवराज सिंह चौहान) मेरा कुछ सामान तुम्हारे पास पड़ा है, वो सामान लौटा दो…गाना तो आपने सुना होगा. यह गाना पंचायत चुनाव के एक कैंडिडेट पर एकदम फिट बैठता है. यह अनोखा मामला छत्तीसगढ़ के पंचायत चुनाव सामने आया है. जहां एक प्रत्याशी ने अपने मतदाताओं के साथ कुछ ऐसा ही किया है.
पूरा मामला आरंग जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भानसोज का है. इस गांव के वार्ड क्रमांक 7 से मनोहर देवांगन प्रत्याशी था. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए उसने वार्ड के लोगों के घर-घर जाकर बिना मांगे ही भारी मात्रा में साड़ी, मिक्सर ग्राइंडर, कुकर, कपड़े सहित काफी सामान बांटा था. लेकिन जब चुनाव परिणाम आए तो वह बुरी तरह हार गया.
मनोहर को वार्ड के कुल 114 में से महज 8 वोट ही मिले थे. जिससे खिन्न होकर मनोहर वार्ड के लोगों के घर-घर जाकर उनसे सामान वापस देने को कहा. उस पर आरोप है कि उसने न केवल दिया हुआ सामान लोगों से वापस मांगा बल्कि गाली-गलौज और बद्तमीजी भी की. उसने लोगों से अपना सामान बस स्टैंड पर जमा करवा लिया.
जब इस मामले की भनक पुलिस को लगी तो वह हरकत में गई. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग की एक टीम गांव पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.