01 से 19 जनवरी तक 89 लाख 77 हजार से अधिक के शुद्ध घी से निर्मित लड्डू प्रसाद का विक्रय
उज्जैन। भूतभावन भगवान महाकाल के देव दर्शन के लिए बडी दूर सरणी से भक्तिभाव उज्जैन आता है। श्री महाकलेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के द्वारा कंपनी से आने वाले भक्तों को भगवान भोलेनाथ की प्रसाद के रूप में शुद्ध घी से निर्मित लड्डू बनाकर बिक्री किए जाते है। अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन भक्तों के द्वारा 16 लाख 2 हजार 660 रुपये के लड्डू प्रसाद खरीदे गए। इसी तरह अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन से 19 जनवरी तक श्रद्धालुओं के द्वारा 89 लाख 77 हजार 770 रुपये के लड्डू प्रसादी मंदिर के विभिन्दन लड्डू प्रसादी काउंटरों से क्रय की गई। 19 जनवरी तक 35 क्विंटल 41 किलो 600 ग्राम लड्डू की बिक्री हुई।
श्री महाकलेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एस.एस. रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, अंग्रेजी नव वर्ष के पहले दिन 01 जनवरी से 19 जनवरी तक 100 ग्राम के 07 हजार 343 पैकेट, 200 ग्राम के 43 हजार 644 पैकेट, 500 ग्राम के 46 हजार 593 और 01 किलोग्राम के 2282 जीबी वितरण किया है। उल्लेखनीय है कि 100 ग्राम के लड्डू प्रसादी पैक का क्रय मूलाय 30 रुपए, 200 ग्राम के लड्डू प्रसादी पैक का ट्रेडिंग मूलाय 60 रुपए, 500 ग्राम लड्डू प्रसूति पैक का क्रय मूल्य 120 रुपए और 1 किलोग्राम पैक का क्रय मूलाय 240 रुपए इस प्रकार 35 क्विंटल है। 41 किलो 600 ग्राम का विक्रय मूलाय 89 लाख 77 हजार 770 रुपये के लड्डू प्रसादी बिक्री श्रद्धालुओं को की गई।
01 जनवरी से 19 जनवरी तक 100 ग्राम के 734 किलो 300 ग्राम, 200 ग्राम के 87 क्विंटल 28 किलो 800 ग्राम, 500 ग्राम के 232 क्विंटल 96 किलो 500 ग्राम और 1 किलो ग्राम के 22 क्विंटल 82 किलो लड्डू प्रसादी की बिक्री हुई है। इसी प्रकार 2 जनवरी को 6 लाख 11 हजार 610 रुपये, 3 जनवरी को 4 लाख 53 हजार 990 रुपये, 4 जनवरी को 4 लाख 47 हजार 120 रूपए, 5 जनवरी को 5 लाख 64 हजार 240 रुपये, 6 जनवरी को 04 लाख 48 हजार 920 रूप, 7 जनवरी को 3 लाख 9 हजार 300 रुपए, 8 जनवरी को 3 लाख 5 हजार 940 रुपए, 09 जनवरी को 2 लाख 92 हजार 20 रुपए और 10 जनवरी को 3 लाख 34 हजार 80 रुपए के लड्डू प्रसादी श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर परिसर में। लगे काउंट्टरों से क्रय की गई है। इसी तरह 11 जनवरी को 4 लाख 64 हजार 850 रुपए, 12 जनवरी को 5 लाख 83 हजार 530 रुपए, 13 जनवरी को 4 लाख 35 हजार 450 रुपए, 14 जनवरी को 4 लाख 38 हजार 60 रुपए, 15 जनवरी को 4 लाख 3 हजार 230 रुपए रूपये,