उज्जैन देश

संत तुलसारामजी महाराज आज आएंगे

उज्जैन। राजपुरोहित समाज के संत एवं ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर श्रीश्री १००८ श्री तुलसारामजी महाराज ३१ दिसम्बर को उज्जैन प्रवास पर आ रहे हैं। इसी दिन रात्रि में पीपलीनाका स्थित राजपुरोहित भवन में सरूपसिंह राजपुरोहित एवं सुमेर रामावत भजनों की प्रस्तुति करेंगे। संतश्री १ जनवरी को महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना और शिप्रा स्नान करेंगे। राजपुरोहित समाज से संतश्री तुलसारामजी महाराज के स्वागत/अगवानी की अपील की है।