देश सारंगपुर

रेलवे पुल में ट्रक ने मारी टक्कर बड़ी घटना होने से बची ।

सांरगपुर । समीप्रस्थ ग्राम जलोदा एवं ऊकावता के पास रविवार को सुबह 8 बज कर 45 मिनिट के लगभग एबी.रोड पर शाजापुर की और से आ रहे एक ट्राले के ऊपर रखें टेंकर से रेलवे क्रॉसिंग का पुल नीचे की और से टकरा गया जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बची।उल्लेखनीय यह है कि रेलवे पुलिया को क्षति पहुंची जिससे थोड़ी देर तक यातायात बाधित हुआ रेलवे अधिकारियों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए रेलवे गैंग मरम्मत निर्माण कार्य प्रारंभ कर रेलवे ट्रैक की पटरियों को व्यवस्थित करने का कार्य चालू कर दिया तथा रेलवे यातयात भी प्रारम्भ कर दिया गया एवं फसे हुए ट्राले को जेसीबी मशीन की मदद से निकालकर व गैस कटर से ट्राले के ऊपर रखे फंसे हुए बडे गोल आकर टैंकर को काटकर निकाला गया सडक मार्ग पर बायपास रोड से आवागमन चालू कर दिया गया। मौके से गुजरे रहे भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शफीक अंसारी, माजिद मेव एवं हाजी मुजीब ने बताया कि साबरमती एक्सप्रेस रेल गाड़ी निकलने के बाद यह हादसा हुआ है यदि साबरमती एक्सप्रेस रेल गाड़ी निकलते समय ऐसा होता तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो जाती जिसमें कई यात्रियों की जान जा सकती थी लेकिन साबरमती एक्सप्रेस रेल निकल जाने के बाद यहां घटना घटित हुई दुर्घटना घटित होने के तुरंत बाद आवागमन को रोक दिया गया था रेलवे मालगाड़ी एवं यात्री गाड़ियों को भी रोक दिया गया था। बड़ी जनहानि और दुर्घटना होने से बच गई ।राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर रेलवे की पुलिया के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी तथा पुलिस एवं रेलवे अधिकारियों ने रेलवे गेंग को बुलाकर ग्रामीणों की मदद से बाधित आवागमन को चालू किया गया खबर लिखें जाने तक स्थिति सामान्य हो गई थी।