केंद्र द्वारा आयोजित कलर बेल्ट परीक्षा सम्पन्न हुई
विनर विक्टरी स्पौटस एण्ड वेलफेयर क्लब केसर बाग स्थित केंद्र द्वारा आयोजित कलर बेल्ट परीक्षा संपन्न हुई परीक्षा में क्लब के 107 खिलाड़ियों ने भाग लेकर परीक्षा में सफलता प्राप्त की परीक्षा के निर्णायक मनीष जोशी व आशीष भाटी थे।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत महंत समाज सेवक जितेंद्र जी भाटिया सचिव विकास सिमरिया विनर विक्ट्री क्लब के डायरेक्टर वीरेंद्र सिंह भदोरिया तपन यादव व आयुष सोनी ने बधाई दी।