सरकारी रिकार्ड में लगी रहस्यमय आग….
उज्जैन(वीरेंद्र ठाकुर)घोंसला पंचायत कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया तब तक रिकॉर्ड जलकर स्वाहा हो चुका था । घटना के 10 घंटे बाद पंचायत सचिव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में विवेचना शुरू की ,
अचानक लगी रहस्यमय आग का कारण कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है।
राघवी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार -गुरुवार की दरमियानी रात्रि 1:00 बजे के लगभग घोंसला पंचायत के रिकॉर्ड रूम में अचानक आग लगने की सूचना गुरुवार सुबह पंचायत सचिव शिव नारायण वर्मा द्वारा दी गई इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया ।मगर घटनास्थल पर ऐसे कोई प्रमाण नहीं मिला जिससे आग लगना प्रतीत हो ।क्योंकि जिस रूम में आग लगी वहां विद्युत कनेक्शन भी नहीं है ।जिससे शॉर्ट सर्किट हो।
बताया जाता है कि घोंसला पंचायत में भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा सूचना के अधिकार में जानकारी मांगी गई थी ,जिसकी नियत समयावधि बीतने के बाद अपील की गई थी ,उसके बाद भी समय पर जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई इसको लेकर समाचार प्रकाशित होने के बाद संबंधित अधिकारी ने मांगे गए दस्तावेज देने के निर्देश दिए थे ।इसके बाद ही पंचायत कार्यालय के रिकॉर्ड रूम में रहस्यमय तरीके से आग का लग जाना कई सवाल खड़े कर रहा है ।अब देखना यह है कि आग आग किसको अपनी चपेट मैं लेती है।
” alt=”” aria-hidden=”true” />