हरियाणाः बेबस पुलिस के आगे BJP समर्थक ने खुलेआम बोनट पर बैठकर पी शराब
बताया जा रहा है कि गाड़ी के बोनट पर खुलेआम शराब पीने वाला शख्स बीजेपी विधायक कंवरपाल का समर्थक है. वीडियो रात के वक्त का लग रहा है. इसमें शराब पी रहे शख्स के साथ कुछ और लोग भी हैं.
- युमननगर में बीजेपी समर्थकों की दबंगई
- महीना भी नहीं हुआ खट्टर को दोबारा चुनाव जीते
हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर सरकार को बने एक महीना भी नहीं हुआ है और बीजेपी समर्थकों की दबंगई देखने को मिल रही है. राज्य में बीजेपी समर्थकों की गुंडागर्दी का एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट किया है. बताया जा रहा है कि यह घटना यमुनागर में घटित हुई है.
वायरल वीडियो में एक शख्स खुलेआम गाड़ी के बोनट पर बैठकर शराब पी रहा है और उसके सामने पुलिसवाले बेबस नजर आ रहे हैं. इस वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार को निलंबित कर अपनी साख बचाने का प्रयास जरूर किया.
वहीं, कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके लिखा हे ‘दुष्यन्ती वरदान से सत्ता की शकुंतला प्राप्त हरियाणापति @mlkhattar जी ! आपके विजयोत्सव की खुमारी में टुल्ल इस नौनिहाल को रोकते पुलिसकर्मी का क्या क़सूर ? इसके ख़िलाफ़ हुई विभागीय कार्रवाई को रोक कर कृतार्थ करें. बेचारा पुलिसवाला आपका व विधायक जी का सामर्थ्य नहीं जानता था’
Views Today: 10
Total Views: 768